देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांधी और नेहरु स्टेडियम बेचेगी सरकार

भोपाल और गांधी नगर के खेल केंद्र भी

दिल्ली/दि.26 – अनेक सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपने को तत्पर मोदी सरकार ने दिल्ली के दो भव्य स्टेडियम सहित गांधीनगर और भोपाल स्थित बडे खेल केंद्रों को भी अगले वर्ष मोनोटाइज करने का फैसला किया हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि, इसी वित्त वर्ष में युवा मामलो और खेल मंत्रालय ने स्टेडियम, इंडोर खेल सुविधाओं से 7853 करोड रुपए जमा करने की योजना बनाई हैं. जिसके तहत दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु तथा इंदिरा गांधी स्टेडियम को मोनोटाइज किया जाएगा.
* 1.6 लाख करोड जमा होंगे
सरकार के अनेक खेल केंद्रों को मोनोटाइज करने की योजना से 1.6 लाख करोड रुपए जमा करने का इरादा हैं. खेल मंत्रालय में ही चालू वित्त वर्ष में 2100 करोड रुपए जमा किए गए हैं. अगले कुछ माह में उपरोक्त स्टेडियम और खेल केंद्रों से केंद्र सरकार को 7853 करोड रुपए आने की आशा हैं. इस पैसे का उपयोग खाद्यान्न योजनाओं के लिए किया जाएगा. सरकार लोक-निजी साझेदारी से खेल केंद्रों को मोनोटाइज करने जा रही हैं. जिससे बडे प्रमाण में धन उगाही होगी. यह धन सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के साथ अधोसंरचना विकास हेतु उपयोग में लाए जाने की बात भी वरिष्ठ अधिकारी ने कही.

 

Related Articles

Back to top button