सरकार जल्द लाएंगी नई टोल टैक्स नीति, नागरिकों को दी जाएगी रियायत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा

नई दिल्ली/दि.20 – केंद्र सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि, सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोल टैक्स के लिए एक नई नीति की घोषणा करेंगी. जिसमें नागरिकों को उचित रियायत दी जाएगी. राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि, सरकार सडक बुनियादी ढाचे के निर्माण पर बहुत खर्च कर रही है. इसलिए टोल टैक्स आवश्यक है. यह विभाग की नीति है कि, आपको अच्छी सडक चाहिए, तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा.
* टोल टैक्स के बिना बडी सडकों का निर्माण नहीं कर पाएंगे
असम के बारे में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि, सरकार अमेरिका की तरह राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए असम में 3 लाख करोड रुपए खर्च करने की योजना बना रही है. हम कई बडी सडके बना रहे है. 4 लेन, 6 लेन में ब्रह्मापुत्र पर कई पुल बना रहा हूं. हम बाजार से धन जुटा रहे है, इसलिए टोल टैक्स के बिना हम यह नहीं कर सकते. हम केवल 4 लेन पर पथकर वसूल रहे है. 2 लेन पर नहीं वर्ष 2008 के नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के एक ही खंड पर और एक ही दिशा में 60 किमी के भीतर टोल प्लाजा स्थापित नहीं किया जा सकता है. कुछ समस्याएं है, जिनका समाधान निकाला जायेगा.
* पिछले वर्ष की तुलना में 35% बढा कर संग्रह
भारत में कुल टोल टैक्स संग्रह 2023-24 में 64,809.86 करोड रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है. 2019-20 में संग्रह 27,503 करोड था.