देश दुनिया
जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.82 लाख करोड रुपए
नई दिल्ली/दि.2– देश में जुलाई में 1.82 लाख करोड रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 10.3 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं जून 2024 में 1.74 लाख करोड रुपए आये थे. सरकार की ओर से जारी डेटा के अनुसार जुलाई में 16,283 करोड रुपए के रिफंड आये थे. रिफंड हटाने के बाद नेट कलेक्शन 1.66 लाख करोड रुपए से उपर रहा. इसमें 14.4 प्रतिशत बढकर 1.34 लाख करोड रुपए रहा. वहीं आयात से जीएसटी रेवेन्यू 14.2 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 48,039 करोड रुपए दर्ज किया गया है. अप्रैल 2024 में रिकॉर्ड 2.10 लाख करोड रुपए कर वसूली हुई थी.