नई दिल्ली/दि. 14 – हैती में शनिवार को 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है. भूकंप के तेज झटकों के बाद इस तटीय देश पर सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है. अब तक कम से कम 29 लोगों के मारे जाने की सूचना है. कई इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सेंट लुइस डू सुड से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर था. राजधानी पोर्ट-एयू-प्रिंस में भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए और घबराकर सड़कों पर इकट्ठा हो गए.
नाओमी वर्नेउस ने बताया कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि उसका बेड तक जोर से हिलने लगा था. जानकारी के मुताबिक भूकंप भारतीय समयानुसार शाम 5.59 बजे आया है. जानकारी मिली है कि भूकंप की वजह से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. पड़ोसी देशों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की वजह से हैती में कई स्कूलों की इमारतों के अलावा घरों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद की तस्वीरें व वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. अमेरिकी एजेंसी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि भूकंप की वजह से समुद्र में 10 फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. हैती के डायरेक्टर ऑफ सिविल प्रोटेक्शन जैरी शेंडलर का कहना है, ‘मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि मौतें हुई हैं. लेकिन अभी हमें इसकी जानकारी नहीं है. हम जानकारियां जुटा रहे हैं.’
नाओमी ने कहा, ‘मैं हड़बड़ाहट में जागी. यहां तक कि मुझे जूते पहनना तक भी याद नहीं रहा. 2010 में जब भूकंप आया था, वो हमें अब भी याद है. उस समय मैं सिर्फ तेजी से दौड़ी थी. बाद में मुझे याद आया था कि मेरी मां और दो बच्चे अंदर ही हैं. मेरे पड़ोसी ने उन्हें भागने के लिए कहा था. हम सड़कों की ओर भागे थे.’
आपदाग्रस्त इस कैरेबियाई देश में अक्सर भूकंप और चक्रवाती तूफान तबाही मचाते रहे हैं. 2018 में यहां 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान गई थी. सबसे ज्यादा तबाही 2010 में हुई थी. 7.1 तीव्रता के इस भूकंप ने 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी.