देश दुनिया
हार्दिक शाह बने प्रधानमंत्री मोदी के निजी सचिव
गुजरात केडर के २०१० बैच के है आयएएस अधिकारी
हिं.स./दि.१
नई दिल्ली– आयएएस आधिकारी हार्दिक शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव के रुप में नियुक्त किया गया है. शाह को को-टर्मिनस आधार पर प्रधानमंत्री मोदी का निजी सचिव चुना गया है. शाह गुजरात केडर के २०१० बैच के आयएएस अधिकारी है. वे फिलहाल पीएमओ के उपसचिव है. इससे पूर्व पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावरेकर के निजी सचिव थे. शाह यह राजीव टोपनो की जगह लेने वाले है. टोपनो का जून में विश्व बैंक के कार्यकारीणी कार्यकारी सलाहकार बनाया गया है. टोपनो भी १९९६ की बैच के गुजरात कैडर के आयएएस अधिकारी है. वे १५ अगस्त के बाद नया पदभार स्वीकार करने के लिए वाशिंगटन रवाना होंगे. टोपनो ने प्रधानमंत्री कार्यालय में ११वर्षो तक काम संभाला है अब उन पर विश्व बैंक के कार्याे की जिम्मेदारी सौंपी गई है.