नई दिल्ली/दि.3 – भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निजी क्षेत्र की अग्रणी बैंक एचडीएफसी को अपने ग्राहकों को नये क्रेडिट कार्ड देने से मना कर दिया गया है. इसे एचडीएफसी के लिए काफी बडा धक्का माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने एचडीएफसी द्वारा डिजीटल 2.0 अंतर्गत शुरू की गई सभी तरह की डिजीटल एक्टिविटी को रोकने हेतु कहा है. इसमें ग्राहकों को नये क्रेडिट कार्ड देने से भी रोका गया है. पता चला है कि, आरबीआई ने यह निर्णय एचडीएफसी बैंक की इंटरनेट बैंकींग व मोबाईल बैंकींग सेवा में विगत दो वर्षों के दौरान आयी दिक्कतों को देखते हुए लिया है. जिसमें 21 नवंबर को एचडीएफसी के प्रमुख डेटा सेंटर में हुए पावर फेल्युअर का भी समावेश है. जिसकी वजह से इस बैंक की इंटरनेट बैंकींग व पेमेंट सिस्टीम में गतिरोध आया था. आरबीआई ने बैंक के संचालक मंडल को अपनी त्रृटियां खोजकर जबाबदारी निश्चित करने हेतु कहा है. यह प्रतिबंध अस्थायी तौर पर लगाया गया है, लेकिन सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, शशीधर जगदीशन के इस बैंक के सीईओ बनने के दो माह के भीतर ही यह प्रतिबंध लगाये गये है. ऐसे में उनके द्वारा डिजीटल बैंकींग की तरफ और अधिक ध्यान दिये जाने की जरूरत है.