हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराने पर रोक
केंद्र का फैसला
नई दिल्ली/दि. ३ – केंद्र सरकार ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों (Healthcare Frontline Medical workers) के कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination Registration) के लिए पंजीकरण कराने पर रोक लगा दी है.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी लिखकर ये निर्देश दिया है.अब कोरोना के टीकाकरण को लेकर हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का फ्रेश रजिस्ट्रेशन नही होगा.ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा.इसके पीछे वजह ये है कि बहुत से ऐसे लोगों ने हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर न होते हुए भी इन दोनों ही कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन (HCWs FLWs Registration) करवाकर टीका लिया है. ये रजिस्ट्रेशन फर्जी तरीके से करवाया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने हालांकि इस पत्र में स्पष्ट किया कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जारी होगा और उनका कोविन पोर्टल पर जारी रहेगा. साथ ही पहले ही पंजीकृत हो चुके हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन भी किया जाएगा. उस पर कोई रोक नहीं रहेगी.