मनपा चुनाव को लेकर सुनवाई फिर आगे टली
4 मई को सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है अगली सुनवाई
नई दिल्ली/दि.25– सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र की महानगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण सुनवाई होनेवाली थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि, आज सुनवाई होने के साथ ही अदालत द्वारा मनपा सहित राज्य की स्थानीय स्वायत्त संस्थाओें के चुनाव को लेकर कोई अंतिम फैसला आयेगा. लेकिन ऐन समय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मामले को लेकर सुनवाई को आगे टाल दिया गया है और अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख मुकर्रर की गई है. ऐसे में अब आगामी 4 मई को इस मामले को लेकर क्या होता है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
बता दें कि, महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण के मामले कि वजह से कार्यकाल खत्म हो चुकी महानगरपालिकाओं, नगर परिषदों, जिला परिषदों व ग्राम पंचायतों के चुनाव अटके पडे है. साथ ही सर्वपक्षीय दलों ने ओबीसी आरक्षण के बिना स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव नहीं करवाने की भूमिका अपनायी है. जिसके चलते वार्ड व प्रभाग रचना तय करने का अधिकार भी सरकार ने अपने पास ले लिया है. इसी दौरान इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 13 अलग-अलग याचिकाएं दायर की गई है. जिन पर विगत 21 अप्रैल को ही सुनवाई होकर फैसला आना अपेक्षित था. किंतु कोर्ट द्वारा सुनवाई के लिए 25 अप्रैल की तारीख तय की गई थी. परंतू आज सोमवार 25 अप्रैल को एक बार फिर इस मामले की सुनवाई को आगे टाल दिया गया है और अब अगली सुनवाई 4 मई को होनेवाली है. ऐसे में अब जहां सभी की निगाहें 4 मई को होनेवाली सुनवाई की ओर लग गई है, वहीं इस बात को लेकर भी चर्चा व कयास का दौर शुरू हो गया है कि, आखिर स्वायत्त संस्थाओं के चुनाव कब होंगे.