सुप्रीम कोर्ट में नीट और जेईई परीक्षा को लेकर कल सुनवायी
सभी की निगाहें टिकी है न्यायालय के फैसले पर
नई दिल्ली/दि.२७– नीट (NEET) और जेईई (JEE) की परीक्षाएं होगी या कोरोना प्रकोप के चलते आगे बढ़ा दी जाएगी इसे लेकर कल २८ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवायी ली जाएगी. कोर्ट के फैसले पर अब सभी देशवासियों की निगाहें टिकी हुई है. यहां बता दें कि नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर बीते १८ अगस्त की सुनवायी में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला बरकरार रखा था. केंद्र सरकार सितंबर माह में परीक्षा लेने पर तुली हुई है. जबकि गैरभाजपा शासित राज्यों ने परीक्षाओं का विरोध जताया है. इसीलिए कल की सुनवाई में परीक्षाओं का भविष्य टिका हुआ है.
कोविड-१९ (Covid19) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. लगातार संक्रमित मरीज पाए जा रहे है. इस विपदा की घडी में जेईई व नीट की परीक्षाएं आगे बढ़ाने का आह्वान किया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षाएं आगे बढ़ाने की मांग की है. वहीं केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि छात्र परीक्षा लेने के लिए आग्रही होने की जानकारी दी है. जिससे अब न्यायालय क्या निर्णय देगी इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है.