* विधानसभा चुनाव के पहले फैसला आना मुश्किल
नई दिल्ली/दि.13– शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह धनुष्य बाण एकनाथ शिंदे गुट को सौंपने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उध्दव बालासाहेब ठाकरे गुट द्बारा याचिका दाखिल की गई थी. 17 सितंबर को याचिका पर सुनवाई होनी थी. किंतु सुनवाई एक महिना आगे बढा दिए जाने पर अब इस मामले में सुनवाई 21 अक्तूबर को होगी. मामले की सुनवाई लगातार आगे बढने से इसकी संभावना कम दिखाई दे रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इस पर कोई फैसला आयेगा.
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डिवाई चंद्रचुड की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले पर सुनवाई चल रही है. इससे पहले पिछले साल 21 फरवरी को याचिका पर सुनवाई हुई थी. मामले से जुडे एड. सिध्दार्थ शिंदे के अनुसार अब तक दोनों पक्षकारों की तरफ से कोई दलीले नहीं रखने के कारण संभव है कि मामले में नई तारीख मिले तब तक विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी होगी. सीजेआई 8 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हो रहे है. ऐसे मेें इसे दूसरी बेच को भी रेफर किया जा सकता है.