इन राज्यों में 20, 22, 23 और 25 अक्टूबर को भीषण बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग ने सचेत रहने की दी जानकारी
नई दिल्ली/दि.२० – इन दिनों बंगाल की खाड़ी में उठे समुद्री तूफान के असर के चलते देश भर के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर बारिश देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश में रविवार की रात कुछ शहरों में तीन से चार घंटे तक भारी बारिश हुई. मौसम के जानकारों का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में अभी कई राज्यों में इसी तरह भीषण बारिश हो सकती है. संभावित सिस्टम झारखंड और बिहार को भी 22 से 24 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम वर्षा दे सकता है. हालांकि उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर इसका प्रभाव नहीं दिखेगा. बंगाल की खाड़ी पर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो गया है. उम्मीद है कि यह जल्द ही और प्रभावी हो जाएगा. इस सिस्टम के बंगाल की खाड़ी पर अगले 3 दिनों तक रहने की संभावना है, उसके बाद यह धीरे-धीरे प्रभावी होते हुए उत्तर और उत्तर पश्चिमी दिशा में ओडिशा के उत्तरी भागों और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. 21 अक्टूबर तक यह डिप्रेशन और 22 अक्टूबर तक डीप डिप्रेशन बन जाएगा. उत्तरी तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में 21 और 22 अक्टूबर को तूफानी हवाओं के साथ मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा यह सिस्टम बांग्लादेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर को व्यापक रूप में प्रभावित करेगा. इन भागों में 23 से 25 अक्टूबर के बीच भीषण बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. इस बीच संभावित सिस्टम झारखंड और बिहार को भी 22 से 24 अक्टूबर के बीच हल्की से मध्यम वर्षा दे सकता है. हालांकि उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पर इसका प्रभाव नहीं दिखेगा. अब हवा की दिशा बदली है और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में चलने लगी हैं. हवा की रफ्तार भी मध्यम है, इसलिए अगले दो दिनों तक प्रदूषण से राहत रहेगी.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा भी तटीय आंध्र के ऊपर होने की संभावना है. 20 और 21 अक्टूबर को ओडिशा तेज बारिश हो सकती है. इन प्रणालियों के प्रभाव में अगले 4 दिनों के दौरान केरल को छोड़कर ओडिशा और प्रायद्वीपीय भारत में व्यापक रूप से भारी बारिश और मध्यम गरज और बिजली गिरने के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा हो सकती है.