देश दुनिया

लो आ गया ‘वर्क फ्रॉम होटल’ पैकेज

नई दिल्ली/दि. 12 – कोरोना महामारी के चलते ‘वर्क फ्रॉम होम’ से उब चुके लोगों के लिए आईआरसीटीसी नया पैकेज लेकर आई है. इसमें केरल में ‘वर्क फ्रॉम होटल’ के प्रबंध किए गए हैं.  जो पेशेवरों को केरल में होटल के कमरों में ताजा और सुकूनदायक माहौल में काम करना चाहते हैं, वे इसे चुन सकते हैं. ‘घर से काम’ का यह अच्छा विकल्प हो सकता है, हालांकि इसकी कीमत चुकाना होगी. आईआरसीटीसी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यह पैकेज कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को एक सुखदायक विकल्प देगा.

पांच रातों के लगेंगे 10,126 रुपये

इस पैकेज के तहत केरल के होटल रूम में पांच रातों के लिए प्रति व्यक्ति 10,126 रुपये से पैकेज शुरू होंगे. इस रूम में तीन लोग ठहरेंगे. तीनों को अलग-अलग शुल्क चुकाना होगा. पैकेज राशि में कीटाणुरहित कमरे, तीनों वक्त का भोजन, दो बार चाय / कॉफी, वाई-फाई, वाहन के लिए सुरक्षित पार्किंग स्थान और यात्रा बीमा शामिल हैं.

इन शहरों में चुन सकेंगे होटल रूम

केरल के मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम, अलेप्पी, कोवलम, वायनाड और कोचीन की होटलों के रूम पेशेवर अपने ‘वर्क फ्रॉम होटल’ के लिए चुन सकते हैं.  न्यूनतम पांच दिनों के लिए पैकेज लेना होगा. बाद में इसे बढ़ाया जा सकेग.

Back to top button