देश दुनिया

हीरो ने मिलाया हार्ले डेविडसन के साथ हाथ

बाइक के दीवानों के लिए खुशखबरी

नई दिल्ली/दि.२७ – प्रीमियम बाइक बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने कुछ समय पहले भारत को अलविदा करने की घोषणा कर हार्ले प्रेमियों का दिल तोड़ दिया था. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसने इस बाइक के दीवानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. अब नई शुरुआत के लिए हार्ले डेविडसन ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ हाथ मिलाया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की कि अब वह भारत में मिलकर बिजनेस करेंगे. हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि वितरण करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिलों की बिक्री करेगी. इसके अलावा वह ब्रांड-विशिष्ट हार्ले-डेविडसन के डीलरों के नेटवर्क तथा हीरो के मौजूदा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए कलपुर्जों और एक्सेसरीज और अन्य सामान तथा उपकरणों और परिधानों की बिक्री भी करेगी. बयान में कहा गया है कि लाइसेंसिंग करार के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले-डेविडसन ब्रांड नाम से प्रीमियम मोटरसाइकिलों का विकास और बिक्री करेगी. यह हार्ले-डेविडसन की कारोबार में बदलाव की रणनीति के अनुरूप है. बयान में यह भी कहा गया है कि यह व्यवस्था दोनों कंपनियों तथा भारत में यात्रियों की दृष्टि से लाभदायक है. इससे हार्ले-डेविडसन का चर्चित ब्रांड और हीरो मोटोकॉर्प का मजबूत वितरण नेटवर्क और ग्राहक सेवा साथ आएंगे. इस साल सितंबर में हार्ले-डेविडसन ने भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी. करीब एक दशक पहले कंपनी ने भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री शुरू की थी.

Related Articles

Back to top button