देश दुनिया

अफगानिस्तान को लेकर PM मोदी के आवास पर हाई लेवल बैठक

गृह मंत्री-रक्षा मंत्री और NSA भी मौजूद

नई दिल्ली/दि.17 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बड़ी बैठक हुई. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोवाल मौजूद रहे. बैठक में तालिबान के सत्ता सम्भलने के मुद्दे पर सम्भावित चर्चा हुई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भाग लिया. निर्मला सीतारमण कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की सदस्य हैं. वहीं बैठक में विदेश सचिव हर्षवर्धन सिंगला और पीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्र भी मौजूद रहे.विदेश मंत्री को छोड़ सीसीएस के सभी सदस्य बैठक में मौजूद रहे.विदेश मंत्री देश से बाहर हैं और इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुए.

वहीं आज सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी की बैठक में, पीएम मोदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं.मिली जानकारी के अनुसार, पीएम ने कल रात बहुत देर तक अफगानिस्तान से भारत लाये जाने वाले हिंदुस्तानियों को अफगानिस्तान से निकाले जाने की घटना पर नज़र बनाये रखी. साथ ही कंसर्न लोगों को भी निर्देश दिया कि उनको किसी तरह की परेशानी न हो.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की तरफ़ से बताया गया है कि क्षेत्र के सभी प्रमुख देशों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं. अफगानिस्तान में हालात तेज़ी से बदल रहे हैं और अभी भी अशरफ़ गनी के देश छोड़ने के बाद ये साफ़ नहीं है कि नई सरकार का स्वरूप कैसा होगा.अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए लगातार प्रयास जारी है. आज ही भारतीय वायुसेना का विमान 150 भारतीयों को लेकर देश पहुंचा है. भारतीयों को निकालने में आने वाली चुनौतियों को भी विस्तार से कैबिनेट के सामने रखा गया है. बैठक में बताया गया कि सभी भारतीयों को अफगानिस्तान से निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Related Articles

Back to top button