देश दुनिया

लेह में आए भूकंप के तेज झटके

रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 मापी गई

लेह/दि.२५– लेह में शुक्रवार को शाम 4बजकर 27 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमान पर इस भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई. भूंकप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप से किसी भी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. न्यूज एजेंसी ने ट्वीट करके भूकंप की जानकारी साझा की है। 8 सितंबर को लद्दाख के कारगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, इसकी तीव्रता 4.4 थी.
्रभूकंप के झटकों से डरे लोग घरों से बाहर निकल आए. भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बीते दिनों मुंबई, असम, अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. महाराष्ट्र में बीते 5 सितंबर को 12 घंटे में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. लेह-लद्दाख में इससे पहले 31 अगस्त को भूकंप आया था. उस दौरान तीव्रता 4.3 मापी गई थी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह-सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई.

Related Articles

Back to top button