महाराष्ट्र के पांच शहरों में सर्वाधिक मृत्युदर
नागपुर, मुंबई, पुणे, नाशिक व ठाणे का समावेश
नई दिल्ली/ दि.३० – कोेरोना के साथ लडने वाले राज्यों का विचार किया तो महानगरों को इस बार संसर्ग का जबर्दस्त झटका लगा है. मुंबई में दिल्ली के साथ साथ सर्वाधिक यानी 12 हजार से ज्यादा मृत्यु हुए है. सरकारी आंकडों का आधार लिया तो सर्वाधिक मृत्यु होने वाले देश के 10 शहरों में महाराष्ट्र की मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक और ठाणे आदि पांच शहर है.
मुंबई में तो कोरोना से मृत होने वाले और हर रोज नये संक्रमित आदि का प्रतिशत देश में सर्वाधिक 1.5 प्रतिशत इतना बढ चुका है. मुंबई में अब तक 6 लाख 35 हजार कोरोना पॉजिटीव पाये गए है.उनमेें से 12 हजार 920 लोगों की मौत हुई है. पुणे में अब तक 9 हजार 114, ठाणे 6 हजार 692, नागपुर 4 हजार 932, नाशिक 2 हजार 951 आदि शहरों में सर्वाधिक कोरोना बली गए है. इन सभी शहर का मृत्युदर एक से ढाई प्रतिशत तक बढ चुका है. देश में फिलहाल यह संसर्ग घातकता की औसत दर यानी सीएफआर 1.3 प्रतिशत इतना है. दिल्ली, चेन्नई, कोलकात्ता, जयपुर, अहमदनगर, नागपुर और मुंबई जैसे 15 शहरों में यह दर एक से ढाई प्रतिशत तक भी बढ चुकी है. देश में पिछले 24 घंटे में सक्रीय मरीजों की संख्या 3.79 लाख तब बढ चुकी है और मृतकों का आंकडा 3646 हुआ. साथ ही कोरोना पर मात करने वालों की संख्या एक दिन में 2 लाख 70 हजार तक रिकॉर्डतोड बढ चुकी है.