देश दुनिया

गृहमंत्रालय ने दिए १५ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी तैनाती के आदेश

उपद्रवियों से निपटने का प्लान

नई दिल्ली/दि.२६-नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं. रू॥्र ने अतिरिक्त 15 अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी की तैनाती के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने उपद्रवियों से निपटने के सख़्त एक्शन के आदेश दे दिए हैं. इसी बीच दिल्ली में किसानों के उपद्रव के बीच गृह मंत्रालय ने आपातकालीन बैठक बुलाई है. बैठक अभी भी जारी है, जिसमें गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर दिल्ली-एनसीआर के के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्थायी रूप से सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई में रात 1.59 बजे तक इंटरनेट सर्विस को निलंबित कर दिया है. ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसान पहले से तय रास्ते से हटकर दिल्ली में घुस गए और आईटीओ में जमकर हिंसा की. इसके बाद किसान लाल किला पहुंच गए और लाल किला के ऊपर चढ़कर किसानों ने अपना झंडा फहरा दिया, हालांकि बाद में पुलिस ने झंडा उतार दिया.

Related Articles

Back to top button