दूसरे चरण में कितने प्रत्याशी हैं करोडपति?
नई दिल्ली/दि.20 – लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुक है और अब आगामी 26 अप्रैल को देश के 87 संसदीय क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत मतदान कराया जाएगा. जिसके लिए कुल 1198 प्रत्याशी मैदान में है. एसोसिएशन ऑफ डेमोकेटीक रिफार्म्स (एडीआर) ने इनमें से 1192 उम्मीदवारों के प्रतिज्ञापत्रों का विश्लेषण किया. जिसके मुताबिक 390 यानि 33 फीसद प्रत्याशी करोडपति है तथा औसतन प्रत्येक प्रत्याशी के पास करीब 5.17 करोड की संपत्ति है.
* टॉप-3 अमीर प्रत्याशी
वेंकटरमणे गौडा, मंड्या (कर्नाटक), कांग्रेस – 622.87 करोड
डी. के. सुरेश, बंगलुरु (ग्रामीण), कांग्रेस – 593.05 करोड
हेमा मालिनी, मथुरा (उत्तर प्रदेश), भाजपा – 278.93 करोड
* सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशी
लक्ष्मण पाटिल, नांदेड (महाराष्ट्र), निर्दलीय – 500 रुपए
राजेश्वरी के. आर., कासारगोड (केरल), निर्दलीय – 1,000 रुपए
पृथ्वीसम्राट दीपवंश, अमरावती (महाराष्ट्र), निर्दलीय – 1400 रुपए
* 1198 – प्रत्याशी मैदान में
5.17 करोड रुपए – प्रत्याशियों की औसत संपत्ति
* राज्य निहाय करोडपति प्रत्याशी
राजस्थान 49
मध्यप्रदेश 26
महाराष्ट्र 60
कर्नाटक 80
केरल 63
जम्मू कश्मीर 09
आसाम 19
त्रिपुरा 03
पश्चिम बंगाल 12
बिहार 14
छत्तीसगढ 13
उत्तर प्रदेश 42