नई दिल्ली/दि.२१- कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को एक बार मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के बयान को लेकर हमला बोला है. एक बयान में डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि कोरोना से निपटने में पीएम मोदी के काम की सबको तारीफ करनी चाहिए. अब इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि देश कितने और एक्ट ऑफ मोदी झेलेगा.
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं. देश कितने और प्त्रष्ह्ल ह्रद्घ रूशस्रद्ब झेलेगा? बता दें कि कोरोना के के मामले देश में अभी भी तेजी से बढ़ रहे हैं और इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी डाक्टर हर्षवर्धन ने कहा था कि लोगों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से कोरोना बढ़ा है. भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से उबर चुके लोगों की संख्या संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या से अधिक रही. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे के दौरान 94,612 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर 79.68 हो गई है.
इसी अवधि के दौरान 92,605 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 54,00,619 हो गई. सुबह आठ बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 1,133 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 86,752 हो गई है. देश में कोविड-19 से उबर चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 43,03,043 हो गई है और कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर अब 1.61 प्रतिशत है. देश में अब भी 10,10,824 लोग वायरस से संक्रमित हैं. यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 18.72 प्रतिशत है.