-
सीसीटीवी है, फुटेज जांच लो
-
नवनीत राणा के आरोप का मामला
नई दिल्ली/दि.25 – विगत दिनों अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद नवनीत कौर राणा ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर उन्हें जेल में डालने और महाराष्ट्र में कहीं पर भी घुमने नहीं देने को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया था. जिसे लेेकर संसद में अपना स्पष्टीकरण देते हुए सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, वे खुद इस मामले की जांच करने की मांग करते है. सांसद नवनीत राणा के मुताबिक जिस स्थान पर उन्होंने नवनीत राणा को धमकाया था, वहां सीसीटीवी कैमेरे लगे हुए है. उन कैमरों के फुटेज की जांच की जानी चाहिए.
सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि, उन्होंने अपने जीवन के 50 वर्ष सार्वजनिक क्षेत्र में बिताये है और वे 25 वर्षों से अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है. ऐसे में उन्हें संसदीय भाषा की मर्यादा पता है और उन्होंने आज तक कभी भी किसी के लिए भी अपमानास्पद शब्दोें का प्रयोग नहीं किया है. किंतु सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाये गये आरोप का वीडियो और लोकसभा अध्यक्ष को लिखा गया पत्र विगत दो दिनों से सोशल मीडिया पर जानबूझकर वायरल किया गया है. जिससे उनकी समूचे देश में बदनामी हुई है. अत: अब वे खुद चाहते है कि इस मामले की सघन जांच हो.
-
वह महिला मेरे खिलाफ भी आरोप लगा चुकी है-संजय राउत
सांसद नवनीत राणा द्वारा लगाये गये आरोपों को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, इन आरोपोें में कुछ भी गंभीर नहीं है और उस महिला ने इससे पहले मुझपर भी ऐसे आरोप लगाये थे और उनकी यह आदत ही है.