देश दुनियामुख्य समाचार

जादू-टोने से बचने के लिए आया हूं देवी दर्शन को

राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कसा तंज

* शिवसेना के बयान की उडाई खिल्ली
गुवाहाटी/दि.29– शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ ही विगत करीब दस दिन से गुवाहाटी में डेरा जमाये बैठे शिंदे गुट के समर्थन में रहनेवाले विधायक आज दोपहर बाद गोवा के लिए रवाना हुए. इससे पहले इन सभी विधायकों ने गुवाहाटी स्थित होटल रेडिसन ब्लू से बाहर निकलकर विश्वविख्यात कामाख्या देवी मंदिर में जाकर देवी दर्शन किया. इस समय मीडिया के कई प्रतिनिधियों ने शिंदे गुट के विधायकों से बातचीत करने का प्रयास किया. जिनके द्वारा पुछे गये सवालों के जवाब में आघाडी सरकार में राज्यमंत्री रहनेवाले निर्दलीय विधायक बच्चु कडू ने कहा कि, चूंकि उन पर कोई जादू-टोना किया गया है. ऐसे में उसके प्रभाव से बचने हेतु वे देवीदर्शन के लिए आये है.
बता दें कि, एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के 50 विधायक विगत आठ-नौ दिनों से गुवाहाटी स्थित होटल में रूके हुए है और उन्होंने महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है. जिससे आघाडी सरकार अल्पमत में आ गई है. शिंदे गुट द्वारा की गई बगावत के बाद मचे राजनीतिक घमासान के बीच शिवसेना की ओर से कहा गया था कि, सभी विधायकों को जादू-टोने के जरिये वशिभूत करते हुए गुवाहाटी ले जाया गया है. शिवसेना के इस बयान की ही खिल्ली उडाते हुए राज्यमंत्री बच्चु कडू ने कामाख्यादेवी मंदिर पहुंचने पर मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में उपरोक्त बात कही और कहा कि, वे जादू-टोने के प्रभाव से बचने के लिए कामाख्या देवी की शरण में आये है.

Related Articles

Back to top button