भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तो सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकते
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान
गोवा/दि.३१ – गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सरकारी नौकरी को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है. प्रमोद सावंत ने कहा कि कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं, तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने ये बयान एक कार्यक्रम में दिया.
गोवा के सीएम ने कहा कि सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. कल अगर भगवान भी मुख्यमंत्री बन जाएं तब भी सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं होगा. प्रमोद सावंत ने स्वयंपूर्ण मित्र के लॉन्च के दौरान ये बात कही. प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन पर बाहरी लोगों को नकेल कसी जाती है. हमारे स्वयंपूर्ण मित्र भी ग्रामीण बेरोजगारों के लिए उपयुक्त छोटी नौकरियों की व्यवस्था करने जैसे कार्यों में समन्वय करेंगे. सीएम ने कहा कि वर्तमान में राज्य की बेरोजगारी दर 15.4 प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयंपूर्ण मित्र पहल के तहत, राजपत्रित सरकारी अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे पंचायतों का दौरा करें और राज्य योजनाओं के जमीनी स्तर पर ऑडिट करें. गांव के संसाधनों पर एक व्यापक दस्तावेज तैयार करें और गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुझाव दें.