नई दिल्ली/ दि. 6 – स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 5 लाख से भी कम रह गए हैं. कोरोना के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी आई है. देश में पिछले 9 दिनों से लगातार 50,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं. कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत नए मामले 90 जिलों से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, असम, कर्नाटक में कोरोना के ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं.
लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है. मुख्यत: अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि कुछ जिलों में संक्रमण के अधिक मामले हैं. हमें ये मानकर चलना पड़ेगा कि कुछ इलाकों में अभी भी कोरोना की दूसरी वेव है.
-
हिल स्टेशन पर नहीं हो रहा कोविड नियमों का पालन
लव अग्रवाल ने कहा कि हिल स्टेशनों की यात्रा करने वाले लोग कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो हम कोरोना प्रतिबंधों में ढील के फैसले को फिर से रद्द कर सकते हैं और प्रतिबंध सख्त कर सकते हैं. बता दें कि आज देश भर से कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब बढ़कर 3,06,19,932 हो गई है.
-
देश में कोरोना के 4.64 लाख एक्टिव केस
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण से 553 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों की संख्या देश में अब 4,03,281 हो गई है. इसके अलावा 51,864 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,52,294 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल 4,64,357 है. भारत में सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंचे हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 फीसदी हो गया है.