कोरोना के टेस्ट दोगुने हुए तो संक्रमित भी दोगुने मिले
देश में 110 दिन बाद नए मरीज 12 हजार से अधिक
नई दिल्ली/दि.17- देश में कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं. 110 दिन बाद गुरुवार को 12 हजार से अधिक मरीज मिले है और 16 मौतें दर्ज हुई है. 8 जून के बाद रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. इसी अवधि में टेस्ट भी दोगुने हुए हैं. यानि टेस्ट बढ़ने के अनुपात में मरीज भी बढ़ गए हैं. देश में अब रोज 4 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. वर्षभर पहले रोज 20 लाख टेस्ट हो रहे थे. यानि अब टेस्ट पांच गुना कम हो रहे हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि टेस्ट पहले की तरह होने लगे तो आशंका है कि नए मरीज भी इसी अनुपात में बढ़ सकते हैं. देश में सक्रिय (इलाजरत) मरीजों की संख्या 57 हजार पार हो गई है. ये रोज 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं.
विदर्भ के 7 जिलों में 45 संक्रमित
पिछले 24 घंटों में विदर्भ के साथ जिोलं में कोरोना के 45 नए मरीज पाए गए. इनमें अमरावती जिले में 7, वर्धा में 4, यवतमाल में 1, चंद्रपुर में 12, गढ़चिरोली में 10, गोंदिया में 3 और भंडारा में 8 मरीज पाए गए.