नई दिल्ली/ दि.21-ईशान के मैदानी क्षेत्र में दिन का अधिकतम तापमान हाल ही में मार्च के औसतन तापमान जैसा हो गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के अनेक क्षेत्रों मेें दिन का तापमान जून जैसे औसतन तापमान की अपेक्षा १४ अंश सेल्सिअस तक कम है. मानसून इस क्षेत्र में अभी तक नहीं आया है. मौसम विभाग के अनुसार हाल ही में बंगाल की खाडी और अरबी समुद्र दोनों तरफ आर्द्रता उत्तर भारत तक पहुंच रही है. इसके साथ पाकिस्तान की ओर से आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मैदानी राज्य का तापमान कम करने में मदद की है.
* शहर का तापमान औसत की अपेक्षा कितना कम
नारनौल १४.१ अंश सीकल ११.७ अंश
गुरगांव ११.४ अंश चुरू ११.६ अंश
हिसार ९.७ अंश जयपुर ११.५ अंश
भटिंडा १०.८ अंश दिल्ली ८.६ अंश
पिलानी १२.३ अंश आगरा ६.५ अंश