महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को लेकर लोकसभा में घमासान
नई दिल्ली/दि.7 – महाराष्ट्र व कर्नाटक के बीच चल रहे सीमा विवाद का मामला अब काफी गरमा गया है और इसका असर आज संसद में भी दिखाई दिया. जब राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने इस विषय से लोकसभा को अवगत कराया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में ध्यान देने की अपील की. जिसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अजीबोगरीब तर्क देते हुए कहा कि, 2 राज्यों के बीच चल रहे विवाद को लेकर केंद्र सरकार क्या करेंगी. यह किसी राज्य की विधानसभा नहीं. बल्कि संसद है. अत: यहां पर इस विषय को लेकर दिए गए वक्तव्य को सदन के रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा. लोकसभा अध्यक्ष के बयान को लेकर कई लोगों ने बेहद आश्चर्य जताया है.
वहीं इस विषय को लेकर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भाजपा की ही सत्ता है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्बारा महाराष्ट्र को तोडने की बात कहीं जा रही है. साथ ही कर्नाटक की सीमा पर जाने वाले महाराष्ट्र के नागरिकों के साथ मारपीट तक की गई है. अत: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में ध्यान देना चाहिए.