अगले दो दिनों में दिल्ली सहित इन राज्यों में लू की संभावना
जुलाई में मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान
नई दिल्ली/ दि. 1 – भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून जुलाई में सामान्य रहने की संभावना है. जुलाई के पूर्वानुमान में, विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन महीने के दूसरे हफ्ते के दूसरे हिस्से से इसके जोर पकड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि देश में जुलाई 2021 में मासिक बारिश कुल मिलाकर सामान्य (दीर्घ अवधि औसत का 94 से 106 प्रतिशत) रहने की संभावना है. विभाग मौसम के दूसरे हिस्से के लिए बारिश का पूर्वानुमान जुलाई के अंत में या अगस्त की शुरूआत में जारी करेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, जुलाई में उत्तर-पश्चिमी भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम से लेकर सामान्य बारिश की संभावना है. वहीं मध्य भारत और प्रायद्विपीय भारत से सटे हिस्सों में और गंगा के मैदानी भागों में सामान्य से लेकर सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि मॉनसून के सात जुलाई से पहले गति पकड़ने की संभावना कम ही है. 19 जून से मॉनसून के सक्रिय होने में कोई प्रगति नहीं देखी गई है. जून में सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई थी. इसमें से भी अधिकतर बारिश 3 जून से 19 जून के बीच हुई थी.
-
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में लू की संभावना
मौसम विज्ञान ने गुरुवार को यह भी कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में ‘लू’ की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है. इस तरह, इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. विभाग ने कहा कि लू और भीषण लू की परिस्थितियां बुधवार को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर दर्ज की गईं. विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर लू की परिस्थितियां दर्ज की गईं. साथ ही, क्षेत्र में छिटपुट स्थानों पर भीषण लू की परिस्थितियां भी दर्ज की गईं. विभाग ने कहा कि उत्तर पूर्व राजस्थान में भी छिटपुट स्थानों पर भीषण लू चली.
-
मैदानी इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार
IMD ने कहा, ‘‘पाकिस्तान से उत्तर पश्चिम भारत की ओर वायुमंडल के निचले हिस्से में संभावित शुष्क पछुआ/दक्षिण पछुआ हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों के दौरान लू की परिस्थितयां बनी रहने की संभावना है. ’’ पूरे मैदानी हिस्सों में तापमान पिछले कुछ दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के पूरे हिस्से में पहुंच गया है, लेकिन हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्से, पश्चिम राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश अब भी इससे अछूते हैं. विभाग ने बुधवार को कहा था कि इन क्षेत्रों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने की फिलहाल कम संभावना है.