
बैंगलोर./ दि. 7- ‘डोलो-650 ’ औषधी उत्पादन करनेवाली मायक्रो लॅब्स कंपनी के देशभर के कार्यालयों पर आयकर विभाग द्बारा बुधवार को छापेमारी की गई. जिसमें बैंगलोर मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली, सिक्कीम, पंजाब, तामिलनाडू, गोवा सहित 40 कार्यालयों का समावेश है. इन सभी कार्यालयों पर 200 से अधिक अधिकारियों ने एक ही समय पर छापामार कार्रवाई की.
आयकर विभाग द्बारा मायक्रो लॅब्स के मुख्य व्यवस्थापकीय संचालक दिलीप सुराणा, संचालक आनंद सुराणा के निवास पर भी छापामार कार्रवाई की गई. बैंगलोर के रेस्कोस रोड पर स्थित कार्यालय की आयकर विभाग के 20 अधिकारियों ने जांच की. जांच के दौरान अधिकारियों के हाथ कुछ कागजात लगे जो उन्होंने अपने कब्जे में लिए. कोरोना काल में कंपनी ने 350 करोड गोलियों की बिक्री की थी. जिसमें कंपनी को 400 करोड रूपये की आय हुई थी. डोलो ने अपने प्रतिस्पर्धियाेंं को मात देकर बडे प्रमाण में बिक्री की थी. सोशल मीडिया पर भी तब कंपनी चर्चा में रही थी.