देश दुनिया

पेट्रोल पंप डिलर्स के कमिशन में हुई बढोतरी

आठ साल बाद हुआ निर्णय

* करीब 10 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
नई दिल्ली/दि.2-पेट्रोल पंप डिलर्स को दिए जाने वाले कमिशन में करीब आठ साल के बाद बढोतरी की गई है. पेट्रोल पर लीटर के लिए 65 पैसे तथा डिजल पर लीटर के लिए 44 पैसे बढोतरी की गई है. यह निर्णय बुधवार 30 अक्टूबर 2024 से लागू हुआ है, यह जानकारी सूत्रों ने दी.
पेट्रोल पंप डिलर्स के कमिशन में सभी श्रेणी में बढोतरी किए जाने की लिखित सूचना मंगलवार को इंडियन ऑइल कार्पोरेशन ने डिलर्स को दी थी. इस निर्णय से ग्राहकों को आर्थिक नुकसान नहीं होगा, यह बात स्पष्ट की है. इसके पूर्व 5 अक्टूबर 2016 को कमिशन में अंतिम बढोतरी की गई थी. राज्य अंतर्गत माल ट्रान्सपोर्ट का किफायती दरें लगाने से ओडिशा, छत्तीसगड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल-डिजल के दर घटे है.
* 10 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ
डिलर के कमिशन में बढोतरी करने के निर्णय से पंप पर इंधन भराने आने वाले करीब 7 करोड नागरिकों को बेहतर सेवा मिलेंगी, यह विश्वास पुरी ने व्यक्त किया. विगत सात वर्षों से यह मांग लंबित थी. अब उक्त मांग मंजूर होने से पेट्रोल पंप डिलर्स के साथ-साथ देश के 10 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा, ऐसा पुरी ने बताया.

Related Articles

Back to top button