देश दुनिया

7 नवंबर को महाराष्ट्र पहुंचेगी भारत जोडो यात्रा

नांदेड में सांसद राहुल गांधी का होगा जंगी स्वागत

राकांपा नेता शरद पवार खुद रहेंगे नांदेड में उपस्थित                                          कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी जानकारी
नई दिल्ली-दि.25 कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा का आज 48 वां दिन है और इस यात्रा ने अपना एक-तिहाई हिस्सा पूरा कर लिया है. जिसके तहत चार राज्यों के 18 जिलों से यह यात्रा होकर गुजरी है. वही अब आगामी 7 नवंबर को यह पदयात्रा महाराष्ट्र पहुंचेगी और महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से 16 दिनों के दौरान होकर गुजरेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि, यह यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र के नांदेड शहर पहुंचेगी. जहां पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा सांसद राहुल गांधी की शानदार अगुआनी की जायेगी. पश्चात रोजाना 21 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए यह यात्रा अगले 16 दिनोें तक राज्य के अलग-अलग जिलों से होकर गुजरेगी. इसके साथ ही जयराम रमेश ने बताया कि, इस यात्रा के दौरान करीब 50 अलग-अलग संस्थाओं ने सांसद राहुल गांधी के साथ भेंट की है और इन संस्थाओं के प्रतिनिधि इस पदयात्रा में भी शामिल है. इस पदयात्रा में अब तक चार पत्रकार परिषद और चार विशाल जनसभाएं हो चुकी है. प्रत्येक राजय में एक पत्रकार परिषद व एक जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमेें किसानों, बेरोजगारों, छोटे उद्योगों तथा बढती महंगाई के संदर्भ में चिंता जताने के साथ ही विमर्श भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button