
कोलकाता/दि.८ – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ऐसे आत्ममुग्ध नेता हैं जिन्होंने स्टेडियम का नामकरण अपने ऊपर कराया, यहीं नहीं उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर अपना फोटाग्राफ प्रिटं करवाया. वह दिन दूर नहीं जब भारत का नाम, उनके नाम पर (नरेंद्र मोदी के नाम पर) रखा जाएगा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोलकाता में एक रैली की अगुवाई करते हुए ममता ने कहा, पीएम ने एक स्टेडियम का नामकरण ने अपने पर करवाया है, उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण सर्टिफिकेट में अपना फोटाग्राफ लगवाया है. पीएम के कहने पर इसरो ने उनका फोटो स्पेस पर भेजा है. एक दिन ऐसा आएगा जब देश का नामकरण उन पर होगा. कोलकाता के मशहूर ब्रिगेड ग्राउंड पर एक दिन पहले हुई रैली में पीएम मोदी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर राइट को लेकर ममता पर किए गए तंज और राज्य में महिलाओं की स्थिति पर कमेंट को लेकर बंगाल की सीएम ने कहा, पीएम ने ब्रिगेड को बी-ग्रेड बना दिया. ममता ने कहा, वे (बीजेपी नेता) बंगाल में केवल चुनाव के समय आते हैं और अफवाहें और झूठ फैलाते हैं. वे महिला सुरक्षा को लेकर हमें भाषण देते हैं, बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं की क्या स्थिति है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या स्थिति है? पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना फोकस मॉडल स्टेट गुजरात सहित बीजेपी शासित राज्यों पर केंद्रित करना चाहिए जहां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो सालों में चार रेप और दो हत्याएं हर रोज दर्ज की गई हैं. पश्चिम बंगाल चुनाव को दीदी 1ह्य बीजेपी करार देते हुए ममता ने कहा, सभी 294 सीटों पर मुकाबला मेरे और बीजेपी के बीच में है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. वोटिंग का पहला चरण 27 मार्च को है. राज्य में ममता की तृणमूल कांग्रेस पार्टी के समक्ष बीजेपी कठिन चुनौती पेश कर रही है. वोटो की गिनती 2 मई हो होगी और इसी दिन नतीजे घोषित होंगे.