भारत देश पाकिस्तान व चीन से एक साथ कभी नहीं जीत पाएगा
चीन अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लेख के माध्यम से दी धमकी
नई दिल्ली/दि.१६ – भारत व चीन के बीच सीमा पर विवाद हर रोज घटने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है. चीनी सेना पिछले करीब दो सप्ताह से सीमा पर काफी आक्रमक होकर भारतीय जवानों से उलझ रहे हैं. यही वजह है कि पिछले 20 दिनों में बॉर्डर पर 3 बार गोलीबारी की घटना हुई है.
इस बीच चीन के सरकार अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख के माध्यम से भारत को धमकी दी है. ग्लोबल टाइम्स(GLOBAL TIMES) ने लिखा है कि कमजोर अर्थव्यस्था के बीच यदि भारत चीन व पाकिस्तानी सेना से एक साथ युद्ध करता है, तो कभी नहीं जीत पाएगा.
इस लेख में चीनी लेखक ने पाकिस्तान के उकसाने का प्रयास किया है. लेख में लिखा गया है कि पाकिस्तान यदि सही समय पर कश्मीर के लिए भारत के खिलाफ सख्त कदम उठाने के बजाय यदि चुप रहेगा तो वहां के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा पैदा होगा.
लेख में आगे कहा गया है कि ऐसे हालात में भले ही पाकिस्तान सैन्य मामले में भारत से कमजोर हो लेकिन यदि चीन व पाकिस्तान दोनों एक साथ भारत से जंग लड़ता है तो भारत को मुंह की खानी होगी. बता दें कि संसद में रक्षा मंत्रालय के बयान के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि भारत जितना जल्दी अपनी गलती को सुधार ले, उतना ही भारत के लिए अच्छा है.
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी विदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपने सेना को लद्दाख के ब्लैक टॉप चोटी से वापस जमीन पर बुला ले. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को मॉस्को में चीन के विदेश मंत्री के साथ हुए समझौते के मुताबिक, सैन्य व राजनयिक स्तर पर बात कर अपनी सेना को तुरंत वापस बुलाना चाहिए.