देश दुनिया

भारतीय सेना के कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ के साथ करेंगे काम

बढ़ते कोरोना को देखते हुए फैसला

नई दिल्ली/दि.१६ – देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए, भारतीय सेना ने अपने कार्यालयों में भौतिक उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक कम करने के निर्देश जारी किए हैं. जिन लोगों को कार्यालयों में आने को कहा गया है उन्हें समय पर आना होगा, सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा और भीड़ से बचने के भी निर्देश दिए गए हैं.
एक बार फिर देश में कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने की हर कोशिश की जा रही है, जिन चीजों को लेकर पहले छूट दे दी गई थी अब एक बार फिर उनपर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. इसी को देखते हुए भारतीय सेना ने अपने कार्यालयों में भौतिक उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक कम करने के निर्देश जारी किए हैं. अब देश में कोरोना ने त्राहिमाम मचा दिया है. अस्पताल से लेकर श्मशान तक, चारों तरफ हाहाकार है और देश एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. तस्वीरें फिर से वही आने लगी हैं, जो पिछले साल दिख रही थीं लेकिन, चिंता इसलिए बढ़ रही क्योंकि तस्वीरें पिछले साल के मुकाबले एक कदम आगे बढ़ गई हैं. पब्लिक फिर एक बार लॉकडाउन के नियमों के साथ ढिलाई कर रही है. पुलिस को फिर एक बार नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ कड़ाई करना पड़ रहा है.
टूटे पहली लहर के सभी रिकॉर्ड
10 से ज्यादा राज्य घातक वायरस का कहर झेल रहे है. इन राज्यों के कई शहरों में लॉकडाउन है. कई इलाकों में वीकेंड लॉकडाउन है और कई दर्जन शहरो में नाइट कर्फ्यू जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलज बंद किए जा चुके हैं. इस वक्त देश में जिस तादाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के केस सामने आ रहे हैं. उस आंकड़ों के आधार पर देखें तो संक्रमण की पहली लहर के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button