देश दुनिया

इटली में बना इंडियन आर्मी वॉर मेमोरियल

सेना प्रमुख नरवणे करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली /दि.४- आर्मी चीफ (थल सेनाध्यक्ष) जनरल एमएम नरवणे 5 से 8 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और इटली की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. जनरल एमएम नरवणे इस यात्रा के दौरान इटली के मशहूर शहर में इंडियन आर्मी वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. आर्मी चीफ नरवणे रोम के सोचिंगोला में इटली सेना के काउंटर आईआईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संबोधित भी करेंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक आर्मी चीफ नरवणे अपने इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान भारत के रक्षा सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से इन देशों के अपने समकक्षों और सीनियर सैन्य लीडरों से मुलाकात करेंगे. जनरल एमएम नरवणे यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर दो दिनों के लिए जाएंगे, जो 5 और 6 जुलाई को है. इस दौरान आर्मी चीफ नरवणे सीओएएस रक्षा राज्य सचिव, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मुलाकात करेंगे और रक्षा मामलों पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा जनरल एमएम नरवणे ने अलग-अलग सैन्य संरचनाओं का भी दौरा करेंगे. जहां वह दोनों देशों के हित और अन्य मुद्दों पर विचारों रखेंगे और अपने समकक्षों से बात करेंगे.

  • 7-8 जुलाई को इटली में होंगे नरवणे

जनरल एमएम नरवणे 7 और 8 जुलाई को दो दिनों के लिए इटली में होंगे. यहां वह वॉर मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे और रोम में लोगों को ब्रीफ करेंगे. इसके अलावा जनरल एमएम नरवणे इटली के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे इससे पहले 01 जुलाई को ड्रोन हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि ड्रोन की आसान उपलब्धता की वजह से सुरक्षा चुनौतियों की जटिलताएं बढ़ गई हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि भारतीय सेना खतरों से प्रभावी तरीके से निपटने में सक्षम है और हम अपनी क्षमताओं को और भी बढ़ा रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button