देश दुनिया

भारतीय क्रिकेटर करण तिवारी ने की खुदकुशी

आईपीएल में चयन नहीं होने से था परेशान

नई दिल्ली/दि.१३- मुंबई में रहनेवाले 27 साल के भारतीय क्रिकेटर करन तिवारी  द्वारा खुदकुशी किए जाने की जानकारी सामने आयी है. बताया जा रहा है कि आईपीएल के लिए करण का सेलेक्शन नहीं हुआ जिसे लेकर वो काफी परेशान थे. परिवार के लोगों को भी करण की परेशानी के बारे में पता था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि करन ऐसा सख्त कदम उठा लेंगे. करण वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के खिलाडिय़ों को अपनी गेंदबाजी से नेट प्रैक्टिस करा चुके हैं.करन की कोशिश थी कि उनका सेलेक्शन राज्य क्रिकेट की टीम में हो, ताकि वो आईपीएल की नीलामी के लिए अपना नाम भेज सकें. करन का लुक और उनका खेल काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलता था. यही वजह है कि उन्हें मुंबई का डेल स्टेन कहते थे.

Back to top button