देश दुनिया

भारतीय रेल का डबल डेकर रेलवे कोच तैयार

72 नहीं 120 यात्री बठेंगे, स्पीड होगी160 किमी

नई दिल्ली/दि.१९ – रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) कपूरथला ने 160 किमी प्रतिघंटे तक की गति क्षमता वाले एक सेमी हाई-स्पीड डबल डेकर कोच तैयार किया है.
कोच को यात्री सुविधा से लैस किया गया है. बैठने की सुविधा भी खास है. अब 72 नहीं 120 लोग बैठ सकते हैं. पुराने कोच की अपेक्षा काफी सुविधाएं दी गई है. इस अपग्रेडेड कोच में ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे. रेलवे ने यह जानकारी दी.
रेलवे के मुताबिक यह नया डबल डेकर कोच अत्याधुनिक सुविधाओं और डिजाइन से लैस है और इसकी क्षमता 120 सीटों की है. ऊपरी डेक पर 50 यात्री और निचले डेक पर 48 यात्रियों के लिए जगह है. रेलवे ने कहा कि पीछे के छोर पर मध्य डेक में एक तरफ 16 सीटें हैं और दूसरी तरफ छह सीटों की व्यवस्था की गई है. कोच में आरामदायक ढंग से यात्रा करने, मोबाइल और लैपटॉप की चार्जिंग, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली और अन्य यात्री केंद्रित सुविधाओं सहित कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं. आरसीएफ देश की एकमात्र उत्पादन इकाई है जिसने भारतीय रेलवे के लिए डबल डेकर कोच तैयार किए हैं.

Related Articles

Back to top button