
ओटावा /दि.19– बस स्टैंड पर बस की प्रतीक्षा में खडी 21 वर्षीय हरसिमरत रंधावा नामक छात्रा की कैनडा में मृत्यु हो गई. ओंटारिओ के हैमिल्टन बस स्टैंड पर खडी रहती बुधवार की शाम हरसिमरत को गोली लगी. दो वाहनों में एक दूसरे पर गोलीबारी जारी रहते एक गोली इस निष्पाप छात्रा को लग गई. मृतक छात्रा मोहॉक महाविद्यालय में शिक्षा ले रही थी. पिछले चार माह में कैनडा में भारतीय विद्यार्थियों की मृत्यु हो रही है. हरसिमरत नामक इस चौथी छात्रा की मृत्यु हुई है. हैमिल्टन पुलिस घटना की जांच कर रही है. हरसिमरत रंधावा का गोलीबारी की घटना से कोई संबंध नहीं था.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अप्पर जेम्स और साउथ बेंड मार्ग पर दो वाहनों में से एक दूसरे पर गोली चलाई गई. उस समय बस स्टैैंड पर खडी हरसिमरत की छाती में गोली लगी. पश्चात उसे समिप के अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी. परिसर के सीसीटीवी में दो वाहनों में से एक-दूसरे पर गोलीबारी होती दिखाई दी है. गोलीबारी में छात्रा की मृत्यु होने के बाद दोनों वाहन सवार घटनास्थल से भाग गये. इस गोलीबारी में परिसर के एक मकान में खिडकी को भी गोली लगी. लेकिन उसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना के बाद टोरंटो के वाणिज्य दूतावास ने शोक व्यक्त किया है. एक्स पर की पोस्ट में कहा है कि, ओंटारिओं में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की मृत्यु के कारण काफी दुख हुआ है. पुलिस के मुताबिक वह निष्पाप है. गोलीबारी से उसका कोई संबंध नहीं था. हत्या की जांच जारी है. हम हरसिमरत के परिवार से संपर्क में है. उन्हें आवश्यक सभी सहायता दी जा रही है. इस कठीन समय में शोकाकुल परिवार के साथ है.