देश दुनियामुख्य समाचार
युक्रेन से लौटे भारतीय विद्यार्थियों को बडी राहत
कॉलेज में प्रवेश के बिना देंगे मेडिकल की परीक्षा
नई दिल्ली/दि.28 – रुस व युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अपनी पढाई बीच में ही छोडकर युक्रेन से भारत लौटे मेडिकल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों हेतु केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण प्रावधान किया है. जिसके तहत इन विद्यार्थियों को किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिए बिना एमबीबीएस के भाग-1 व भाग-2 को उत्तीर्ण करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा. कुछ चुनींदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भारतीय एमबीबीएस पाठ्यक्रम के हिसाब से प्रैक्टीकल परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा के बाद 2 वर्ष के लिए रोटरी इंटर्नशीप करना अनिवार्य रहेगा. इस आशय की जानकारी केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को देते हुए बताया कि, इस तरह का पर्याय देने का यह पहला और अंतिम अवसर है.