देश दुनिया

प्रेम जीवन में कम समाधानी होते है भारतीय

सर्वेक्षण से सामने आया नतीजा

नई दिल्ली/दि. 15 – हाल ही में 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाईन-डे मनाया गया और लोगों ने अपने पसंदिदा व्यक्ति को शुभकामना संदेश, फूल व चॉकलेट भेजकर अपने प्रेम की भावना को व्यक्त किया. परंतु एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय लोग प्रेम जीवन में बेहद कम समाधानी होते है. वैलेंटाईन-डे से पहले दुनिया के 30 देशों में सर्वेक्षण किया गया था. जिसके मुताबिक भारतीय लोग अपने प्रेम जीवन में केवल 63 फीसद ही समाधानी है.
‘प्रेम जीवन में समाधान-2025’ सर्वेक्षण के मुताबिक बहुसंख्य भारतीय संयुक्त परिवार पद्धति में रहते है. वहीं जो लोग विभक्त यानी एकल परिवार में रहते है, उन्हें पारिवारिक जिम्मेदारियां, काम के दबाव, करिअर व सामाजिक दबाव का सामना करना पडता है. जिसके चलते उन्हें प्रेम, प्रणय, व शारीरिक नजदिकी के लिए समय कम मिलता है. इस सर्वेक्षण के तहत भारत के 2200 लोगों का प्रेम जीवन के बारे में विचार जाना गया. जिसमें से 1800 लोगों से प्रत्यक्ष बात की गई. वहीं 400 लोगों से ऑनलाइन सवाल पूछे गए.

* क्या कहती है सर्वेक्षण की रिपोर्ट
इस सर्वेक्षण के मुताबिक कोलंबिया में 82 फीसद, थाईलैंड, मैक्सिको व इंडोनेशिया में 81 फीसद, मलेशिया में 79 फीसद, भारत में 63 फीसद, दक्षिण कोरिया में 59 फीसद तथा जापान में सबसे कम 56 फीसद लोग अपने प्रेम जीवन को लेकर समाधानी दिखाई दिए. यह सर्वेक्षण बाजार संशोधन व इप्सॉस नामक मतदान कंपनी द्वारा दुनिया के 30 देशों में किया गया.

* क्या सामने आया सर्वे में
इस सर्वेक्षण के मुताबिक 64 फीसद भारतीयों को अपने जोडीदार के प्रति प्रेम महसूस होता है तथा 57 फीसद भारतीय रोमांस एवं अपने लैंगिक जीवन को लेकर समाधानी है.
– 67 फीसद भारतीय अपने जोडीदार के साथ रहनेवाले रिश्ते को लेकर पूरी तरह से समाधानी रहने की बात भी इस सर्वे के जरिए सामने आई है.
– जो लोग अपनी जोडीदार के साथ रिश्ते को लेकर ज्यादा समाधानी है, उनके रोमांटिक व लैंगिक जीवन में भी समाधानी रहने की संभावना ज्यादा होती है.
– ब्राझील, दक्षिण कोरिया व भारत जैसे कुछ देशों के लोग अपने रोमांटिक व लैंगिक जीवन के समाधान स्तर की तुलना में अपने जोडीदार को लेकर कुछ कम समाधानी है.

Back to top button