देश दुनिया

मुकदमें की जानकारी मिलेगी वॉट्सअ‍ॅप पर

सर्वोच्च न्यायालय का डिजीटल कदम

* कामकाज होगा सुलभ
नई दिल्ली / दि. 26– सर्वोच्च न्यायालय में आज डिजीटायजेशन की दिशा में न्यायालय ने कदम उठाते समय संबंधित मुकदमें पर कब सुनवाई होगी? वह मुकदमा कब दर्ज किया गया? इसकी जानकारी वॉट्सअ‍ॅप के माध्यम से वकीलों को भेजी जायेगी, ऐसी घोषणा की है. जिसके कारण न्यायालयीन कामकाज की प्रक्रिया में बडी सुधारना होगी.उसी प्रकार दस्तावेज की दखल होगी. सर्वोच्च न्यायालय ने तैयार किए गये इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी (आयसीटी) सर्विसेस के साथ वॉट्सअ‍ॅप को जोडने की घोषणा सरन्यायधीशों ने आज एक मुकदमेें में सुनवाई दौरान की. सरन्यायाधीशों ने इस सुनवाई के समय सर्वोच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के वॉट्सअ‍ॅप क्रमांक शेअर किया.

* आदेश, फैसला का भी पता चल जायेगा
सर्वोच्च न्यायालय ने जिसका पंजीयन है, ऐसे वकील और याचिकाकर्ता को संबंधित मुकदमें की सुनवाई कब होगी तथा वो मुकदमा कब दर्ज किया गया. ? महत्वपूर्ण आदेश और परिणाम का विवरण वॉट्सअ‍ॅप से भेजी जायेगी. बार कौन्सिल के सभी सदस्यों ने रजिस्ट्री के माध्यम से ये संदेश भेजा जायेगा. एखा द मुकदमे का फैसला सर्वोच्च न्यायालय के संकेतस्थल पर भेजने के बाद उसका विवरण वॉट्सअ‍ॅप पर से भेजा जायेगा.

* इससे क्या होगा ?
– न्यायालय का समय और कागज बचेगा
– अधिकाधिक लोगों पर कोर्ट पहुंचेगा
– दुर्गम क्षेत्र के लोगों को भी सहज अ‍ॅक्सेस
– महत्वपूर्ण विषय नागरिक समझेंगे

‘क्लाउड ’पर सब कुछ मिलेगा
न्यायालय की सभी सेवा अब मेघराज क्लाउड 2.0 आयेगी
नॅशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने (एनआयसी) ये क्लाडड इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. अब न्यायालय का डेटा या क्लाउड आयेगा.

 

Related Articles

Back to top button