5 दिनों तक रहेगी तीव्र ग्रीष्मलहर, दूसरे चरण का मतदान होगा प्रभावित!
दिन में गर्मी से हालत हो रही खराब, रात में उमस में छूट रहे पसीने
* तापमान 42 डिग्री पार जाने की संभावना, मतदान का प्रतिशत बढाने की चुनौती
नई दिल्ली/दि.24– इस समय जहां एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक वातावरण तपा हुआ है. वहीं दूसरी ओर जारी माह के दौरान दूसरी बार ग्रीष्मलहर आने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. जिसके मुताबिक पूर्वी एवं दक्षिणी भारत में तेज ग्रीष्मलहर आने का अनुमान जताया जा रहा है. साथ ही यह भी आशंका जतायी जा रही है कि, तटिय क्षेत्र में आद्रता बढ सकती है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान का प्रतिशत ताकि कम था. ऐसे में निर्वाचन आयोग के समक्ष अब तेज ग्रीष्मलहर के दौरान दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढाना किसी चुनौती से कम नहीं है.
मौसम विभाग द्वारा अगले 4-5 दिनों के दौरान तापमान को लेकर वायव्य व ईशान्य भारत में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तथा महाराष्ट्र में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है. जिससे तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर सकता है.
* 26 अप्रैल को तापमान की स्थिति
पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व कर्नाटक में ग्रीष्मलहर रहेगी.
* कहां रहेगा ग्रीष्मलहर?
पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडू, बिहार, सिक्कीम, तेलंगणा, उत्तरप्रदेश व झारखंड.
* कहां है दूसरे चरण का मतदान?
– महाराष्ट्र में अमरावती, अकोला, बुलढाणा, यवतमाल-वाशिम, वर्धा, हिंगोली, नांदेड व परभणी में मतदान होगा.
– 26 अप्रैल को महाराष्ट्र सहित आसाम, बिहार, छत्तीसगढ, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर में 89 संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा.
* क्या होती है ग्रीष्मलहर?
जब तापमान मैदानी क्षेत्र में 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्र मेें 37 डिग्री सेल्सियस व पहाडी क्षेत्र में 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है. जब उसे ग्रीष्मलहर वाली स्थिति कहा जाता है. वहीं इस समय कई राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर जा पहुंचा है. जिसके चलते गर्मी को लेकर हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
* ओडिशा में शालाओं को छुट्टी
गर्मी की संभावना को देखते हुए ओडिशा में 25 अप्रैल से शालाओं में छुट्टी घोषित कर दी गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ में भी सभीशालाएं आगामी 15 जून तक बंद रहेगी.
* 21 राज्यों में छिटपूट बारिश की संभावना
देश में यद्यपि इस समय गर्मी का अच्छा खासा प्रभाव है. लेकिन इसके बावजूद देश के 21 राज्यों में छिटपूट बारिश होने की भी संभावना है. इन 21 राज्यों में महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, आसाम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, बिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्कीम, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, आंध्रप्रदेश, तेलंगणा, केरल व तमिलनाडू इन राज्यों का समावेश है.