नई दिल्ली/दि.25 – सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) के नए डायरेक्टर के नाम का मंगलवार को आखिरकार ऐलान हो गया है. आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को सीबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. ये नियुक्ति दो साल के लिए हुई है. अभी सुबोध कुमार जायसवाल सीआईएसएफ के प्रमुख के पद पर तैनात हैं. 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल मुंबई के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने आईबी और रॉ में भी काम किया है. इससे पहले सीबीआई के नए डायरेक्टर के नाम को लेकर तीन नाम सबसे आगे चल रहे थे, जिसमें यूपी पुलिस के डीजी एच सी अवस्थी, आर के चंद्रा और वी एस के कामुदी का नाम शामिल था. वीएसके कामुदी असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डायरेक्टर जनरल हैं. इसके अलावा एक नाम सुबोध कुमार जायसवाल का भी सामने आया था. सीबीआई डायरेक्टर का नाम तय करने के लिए एक हाई-लेवल कमिटी मीटिंग हुई थी. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. जिस समिति ने यह फैसला लिया है उसमें विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा भी शामिल थे. सीबीआई के डायरेक्टर का पद फरवरी में आरके शुक्ला के रिटायरमेंट के बाद से ही खाली पड़ा हुआ है. आरके शुक्ला के रिटायर होने से लेकर फुल टाइम चीफ की नियुक्ति तक कार्यभार संभालने का जिम्मा सीबीआई के सीनियर मोस्ट एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा को सौंपा गया था.