देश दुनिया

आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौडकर किया मतदान

झुंझुनू/दि.20– राजस्थान में झुंझुनू जिले के आईआरएस अधिकारी सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड लगाकर मतदान किया. सुशील कुलहरी शुक्रवार 19 अप्रैल को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका के पास के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर दौड लगाकर पहुंचे. पश्चात उन्होंने मतदान किया. वहीं उनके बेटे यूबी साईकिल से चलकर गए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया और आरएएस हवाई सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया.

सुशील कुलहरी संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी है और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान सरकार ने संयुक्त शासन सचिव आयोजन विभाग के रुप में सेवाएं दे रहे है. वह देश में विभिन्न मैराथन इवेंटस् में भाग ले चुके है और अभी तक 9 फुल मैराथन (42.2 कि.मी) और कुल 38 हाफ मैराथन (21.2 कि.मी.) की दौड पूरी कर चुके है. उन्होंने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार एवं मित्रो के साथ मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दौड लगाकर मतदान किया था और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया था. उनके साथ चुरु के वाणिज्यिक कर अधिकारी श्रीचंद माहीच भी थे.

Related Articles

Back to top button