देश दुनिया

क्या जॉर्ज सोरोस कांग्रेस के करीबी है?

राज्यसभा में डॉ. अनिल बोंडे का सवाल

 नई दिल्ली/दि.10-राज्यसभा में 267 धारा के तहत लक्ष्मीकांत जी बाजपेयी, कविता पाटीदार और सुधांशु त्रिवेदी ने उपस्थित किए मुद्दे पर चर्चा होनी ही चाहिए, किंतु कांग्रेस द्वारा इसमें अडंगा डाले जाने पर भाजपा के सभी सांसद आक्रामक हुए थे. इस विषय बार-बार हंगामा होने के बाद भी चर्चा नहीं हो पाई. क्योंकि कांग्रेस के सभी सांसद इस चर्चा को विरोध कर रहे थे. यह चर्चा होने के लिए डॉ. अनिल बोंउे ने सभापति जगदीप धनखड के माध्यम से सवाल किया कि, जॉर्ज सोरोस कांग्रेस का रिश्तेदार लगता है क्या? इस चर्चा को रोकने के लिए कांग्रेस क्यों प्रयास कर रही है? और इसके कारण सभागृह में खलबली मच गई.
जॉर्ज सोरोस यह अरबोपति अमेरिकन संपूर्णत: भारत देश को व देश की लोकतंत्र सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है. ब्रिटेन बांग्लादेश में भी सत्ता उलटाने का सफल प्रयास किया. देश की संपूर्ण अर्थव्यवस्था बिगाडने के लिए जॉर्ज प्रयत्नशील है. और इस सोरास के माध्यम से कांग्रेस सहित अध्यक्ष रहनेवाली सोनिया गांधी को भरपूर पैसा प्राप्त हुआ है. जॉर्ज की इस देश विरोधी कार्रवाई के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को लोकतंत्र ने निर्वाचित किया है. अपनी सरकार को खतरा निर्माण करने का प्रयास कांग्रेस ने सोरोस के माध्यम से किया है. जॉर्ज सोरोस के देश विरोधी कार्रवाई पर भाजपा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने बार-बार प्रहार किया है. लोकसभा में अनेक सांसदों ने इस पर सवाल खडा किया. इसीतरह जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस व कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच क्या संबंध है, इस पर चर्चा करने के लिए 267 धारा के तहत प्रस्ताव रखा गया. प्रस्ताव पर चर्चा होने नहीं देने की भूमिका कांग्रेस के विरोधी पक्षनेता मल्लिकार्जुन खरगे सहित कांग्रेस के सभी सांसदों ने रखी थी. और यह चर्चा होनी ही चाहिए तथा देश को जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी, राहुल गांधी के देश विघातक कार्यों का भंडाफोड होकर जनता को जानकारी होनी चाहिए, कांग्रेस के कारण देश को कैसे धोका निर्माण हुआ है, और जॉर्ज सोरोस के माध्यम से पैसा लाकर चुनावों में तथा आंदोलन के माध्यम से देश में हंगामा करने का जो प्रयास किया जाता है, इस पर चर्चा होना चाहिए, यह भाजपा के सभी सांसदों का आग्रह था. और इसलिए सभापति जगदीप धनखड की अनुमति से राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने यह सवाल किया कि, जॉर्ज सोरोस कांग्रेस के रिश्तेदार है क्या? कांग्रेस चर्चा से घबरा रही है? परंतु कांग्रेस ने किए विरोध के कारण आखरी तक इस पर चर्चा नहीं हो सकी. भले ही इस पर कांग्रेस कितना भी परदा डालने का प्रयास कर रही हो, लेकिन संपूर्ण भारत में और भारत की जनता को कांग्रेस देश विरोधी तत्व के साथ कैसे जुडी है, इस बात की सच्चाई राज्यसभा के कामकाज के कारण जनता को पता चली है.

Back to top button