देश दुनिया

क्या सरकार रिकॉर्ड कर रही है आपका Whatsapp कॉल और मैसेज

जानें 3 रेड Ticks का क्या है मतलब

नई दिल्ली/दि. 27 – दो ब्लू टिक्स और एक लाल टिक का मतलब ये है कि सरकार आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है तो वहीं तीन लाल टिक्स का मतलब ये है कि सरकार ने आपके खिलाफ कोर्ट केस फाइल करना शुरू कर दिया है. कुछ इसी तरह का मैसेज वॉट्सऐप पर वायरल हो रहा है. यहां आपको बता दें कि इस तरह का मैसेज अगर आपके पास आता है तो इसे बिल्कुल भी सीरियस न लें क्योंकि ये पूरी तरह फेक है. पिछले साल भी एक लाल टिक्स वाला मैसेज वायरल हुआ था. मैसेज में बताया गया है कि वॉट्सऐप ने नया कम्युनिकेशन नियम जारी कर दिया है. इसे ऐसे समय में जारी किया है जब फेसबुक सरकार के खिलाफ नए आईटी नियम को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुका है. हालांकि यहां ट्रेसिबिलिटी नियम को चैलेंज किया गया है. यूजर्स को यहां ध्यान देना होगा कि, वॉट्सऐप प्राइवेट ही रहेगा और एंड टू एंड एनक्रिप्टेड का मतलब थर्ड पार्टी नहीं है. यानी की फेसबुक या वॉट्सऐप या फिर सरकार आपके मैसेज को पढ़ सकती है. वॉट्सऐप के इस वायरल मैसेज को कई बार फॉरवर्ड किया गया है. इसमें साफ कहा गया है कि, एक बार नए नियम आने के बाद यूजर्स के सभी कॉल, सोशल मीडिया अकाउंट को रिकॉर्ड किया जाएगा. अगर यूजर यहां नेगिटिव मैसेज भेजेगा तो उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. बता दें कि ये सबकुछ फेक है और आपको भी इस तरह का कोई मैसेज आए तो इससे बचें.

  • फेक मैसेज से इस तरह बचें

फेक मैसेज में ये भी बताया गया है कि, आपका डिवाइस मिनिस्ट्री सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगा. वायरल मैसेज में कई ऐसी जानकारियां दी गई हैं जो पूरी तरह गलत है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने फिलहाल कोई कम्युनिकेशन नियम नहीं निकाला है. वहीं कंपनी ने यूजर्स के सामने कोई भी लाल टिक या ब्लू टिक ऑप्शन हीं रखा है. अभी तक अगर आप मैसेज भेजते हैं तो आपके सामने मैसेज डिलीवर होने पर सिंगल टिक और पढ़े जानें पर ब्लू टिक आता है.

  • क्या कोई आपका वॉट्सऐप मैसेज पढ़ सकता है?

मैसेजिंग ऐप एंड टू एंड एनक्रिप्टेड है, जहां सिर्फ सेंडर या रिसीवर के पास ही मैसेज का एक्सेस होता है. आपके चैट्स, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज या डॉक्यूमेंट को वॉट्सऐप एक्सेस नहीं कर सकता है. एंड टू एंड एनक्रिप्शन का मतलब ये होता है कि, आपके मैसेज पर लॉक लग चुका है और सिर्फ उसे के पास ये अनलॉक का अधिकार है जो आपके मैसेज को पढ़ सकता है. बता दें कि अगर आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपका मैसेज और कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड है या नहीं तो आप उस यूजर की प्रोफाइल पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एनक्रिप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको कोड को स्कैन करना होगा और 60 डिजिट नंबर को सेंडर के साथ कंपेयर करना होगा. अगर सबकुछ एक जैसा होता है तो आपके मैसेज पूरी तरह सुरक्षित है.

Related Articles

Back to top button