देश दुनिया

इजराइली सेना ने सोमवार रात दमिश्क के दक्षिणी हिस्सों में दागी मिसाइलें

५ सेनानियों और एक नागरिक की मौत

सीरिया/दि.१– सीरिया (Syria) की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी हिस्सों में इजऱाइली सेना ने सोमवार रात मिसाइलें दागी. सीरिया के सैन्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. हमले में 5 सेनानियों, 1 नागरिक की मौत हो गई.
सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि सीरिया ने भी बचाव में ”निशानों” पर गोलीबारी की. किसको निशाना बनाया गया, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि सीरिया के इजऱाइल (Israel) के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में युद्धक विमानों द्वारा हमले किए गए और ये हवाई हमले स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे से थोड़े पहले किए गए.
दमिश्क के निवासियों ने भी शहर के दक्षिणी हिस्सों से जोरदार विस्फोटों की आवाज आने की बात कही. विपक्ष के युद्ध निगरानी समूह ने कहा कि इजऱाइल की सेना ने दमिश्क के दक्षिण में सैन्य चौकियों को निशाना बनाया. वहीं ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया ने जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किए.

Related Articles

Back to top button