नई दिल्ली/दि.19– भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शनिवार 17 फरवरी को मौसम की सटीक जानकारी देने वाले सैटेलाइट को लॉन्च किया हैं. इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 5.35 बजे लॉन्च किया गया. सैटेलाइट की लॉन्चिंग रॉकेट से होगी. जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट यानी पृथ्वी की ऊपरी कक्षा में तैनात होगा.
1 जनवरी 2024 को मिशन की लॉन्चिंग के बाद 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है. यह सीरीज की 7 वीं उड़ान होगी. इस सीरीज का आखिरी सैटेलाइट 8 सितंबर 2016 को लॉन्च किया गया था. इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ के अनुसार 10 नवंबर 2023 से वाइब्रेशन टेस्ट शुरू हो गए थे. यह 6-चैनल इमेजर और 19-चैनल साउंडर के जरिए मौसम से जुड़ी जानकारी देगा. साथ ही सर्च और रेस्क्यू के लिए जमीनी डेटा और मैसेज रिले करेगा.