देश दुनिया

वाहन की कांच पर फास्टैग लगाना अनिवार्य

अन्यथा दोगुना लगेगा टैक्स

* एनएचआई ने जारी की मार्गदर्शक सूचना
नई दिल्ली/दि.19-महामार्ग पर अनेक वाहन चालक जानबूझ कर वाहनों पर फास्टैग का स्टीकर नहीं लगाते. ऐसे वाहनचालकों से अब दोगुना टैक्स लिया जाएगा. राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण ने (एनएचआई) इस संदर्भ में मार्गदर्शक सूचना जारी की है.
एनएचआई के अधिकारियों ने बताया कि, कुछ लोग जानबूझकर वाहन के सामने वाली कांच पर फास्टैग स्टीकर नहीं लगाते. जिसके कारण टोल नाका पर बेवजह अन्य वाहनों को विलंब होता है. इसलिए टैक्स वसुलने वाली संस्थाओं को मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गई है. सामने की कांच पर अगर स्टिकर नहीं रहेगा तो ऐसे वाहनचालकों से दोगुना टैक्स लिया जाए. ऐसे फास्टैग ब्लॅकलिस्ट भी किए जा सकते है. फास्टैग नहीं रहने वाले वाहनों का पंजीयन नंबर तथा टोल नाका के सीसीटीवी फूटेज भी जांचें जाएंगे.

* टोल नाका पर लगाई जाएगी मार्गदर्शक सूचना
हर टोल नाका पर इन नियमों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. टोल मार्ग पर जाने वाले वाहनों को इस दंड के बारे में स्पष्ट जानकारी इसके माध्यम से दी जाएगी. फास्टैग बेचने वाली बैंकों को भी इस संदर्भ में सूचना दी गई है. वाहन चालकों ने फास्टैग सामने की कांच पर लगाया है या नहीं इस बारे में वे जांच करें.

* 1 हजार से अधिक टोल नाका
राष्ट्रीय महामार्ग पर 1 हजार से अधिक टोल नाका है. तथा 8 करोड से अधिक वाहनों पर फास्टॅग है.

Related Articles

Back to top button