देश दुनिया

जीडीपी में कृषी का योगदान बढाना आवश्यक

केंन्द्रिय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा

नई दिल्ली/दि. 10-केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कुल देशार्तगत उत्पादन में (जीडीपी) कृषी क्षेत्र की वर्तमान 14 फिसदी भागीदारी बढाकर 22 फिसदी किए जाने का आवाहन किया जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का शहर मे होनेवाले स्थालांतरण को रोकने में मदत होगी.
केंन्द्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा की भारत की 65 फिसदी कामकाज करने वाली जनसंख्या कृषी से संबंधित है. क्षेत्र के कुल देशांर्तगत उत्पादन में सिर्फ 14 फिसदी योगदान है. अगर जीडीपी में कृषी का योगदान 14 फिसदी से अधिक 22 फिसदी तक ले जाया गया तो ग्रामीण क्षेत्र के युवकों का शहर की और पलायन नही होंगा

 

Back to top button