* दिल्ली के इंद्रलोक परिसर की घटना
नई दिल्ली – दिल्ली के इंद्रलोक परिसर का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस परिसर के मार्ग पर जुमे की नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिस कर्मी ने अपमानास्पद व्यवहार किया. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस कर्मी नमाज अदा करते नमाजियों को लात मारकर हटा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने पर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला कर दिया है. आनन-फानन में संबंधित पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की है. पुलिस उपायुक्त मनोज मीणा ने कहा कि दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. मनोज मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.